भारत का "काला धन" यानी Black Money..?

Published on by Hemant Kr. Atri

भारत का "काला धन" यानी Black Money..?

"काला धन" यानी Black Money । क्या है ये ब्लैक मनी ? टैक्निकली वो पैसा जिस पर सरकार को टैक्स ना दिया गया हो । बीते वर्षों से काले धन पर हमेशा बहुत शोर होता रहा है । इधर पिछले २-३ वर्षों से इस काले धन के बादल इस क़दर छाये हुए हैं कि मानों अब बरसेंगे और मानों मेरे भारत का बच्चा-बच्चा लखपति हो जायेगा । मगर ये काले धन का मानसून शायद बरसने के लिये बना ही नहीं है ।

कितने ही महापुरूषों ने इस पर आन्दोलन किया है और बहुत तरीक़े का हौ-हल्ला मचाया है । कितने ही साधारण पुरूष इस काले धन का नाम जप-जप कर महापुरूष की पदवी पा गये । सरकार के ख़िलाफ़, ओपोजिशन पार्टियों ने इस पर जम कर प्रचार किया है और एक बहुत बड़ा मुद्दा बनाकर जनता से वोट भी हासिल किये हैं । सरकारें बनी भी हैं , बदली भी हैं पर ये काला धन कभी सफ़ेद नहीं हो पाया है । इस काले धन की गंगा को लाने वाला कोई भागीरथी नहीं आया । इस बार के लोकसभा इलेक्शन के प्रचार में ओपोजिशन पार्टी के नेता ने जनता से वादा किया कि हम सरकार बनने के बाद १५० दिनों के भीतर विदेशों में जमा देश का सारा काला धन वापस ले आयेंगे ।

मैंने इसके क़ानूनी पहलुओं को जब पढ़ा और समझने की कोशिश की तो मैं ये समझ पाया की ये पैसा वापस लाना और वो भी क़ानूनन कोई खाला जी का घर नहीं है । क़ानूनन बहुत सारी पेचीदगियाँ हैं और इतनी उलझी हुई कि उन पर सिर्फ़ राजनीति की दुकान ही चलाई जा सकती है और वो चल भी रही है । क़ानूनन इस काले धन को सफ़ेद करना बहुत मुश्किल है और ऐसे कहूँ कि नामुमकिन से बस थोड़ा ही कम । हो सकता है कि मेरी जानकारी पूरी ना हो और शायद ये वापस आ भी सकता हो लेकिन ये जानकारी भी विषय के पंडितों द्वारा ही दी गई है ।

ये नामुमकिन से थोड़ा कम मैंने इसलिये कहा क्यूँकि एक बात मैं तय करके कह सकता हूँ कि काले धन को लाने के लिये केवल और केवल सरकार और प्रशासन में सच्ची नियत और इच्छाशक्ति का होना अति आवश्यक है ।

क़ानूनन दो तरीक़े से काले धन को सफ़ेद करके वापस लाया जा सकता है । पहला, उन लोगों पर वित्तीय अपराध का केस दर्ज करना होगा जिनका ये पैसा है और साबित करना होगा कि ये ब्लैक मनी है यानी इस पर टैक्स नहीं दिया गया है । दूसरा, उन लोगों के नाम सार्वजनिक करने होंगे तथा उस देश और बैंक (जहाँ भी काला धन जमा है) के प्रशासन को तकनीकी रूप से ये बताना होगा कि जो धन उनके पास जमा है, वह ब्लैक मनी के दायरे में आता है ।

अब सवाल बचा रह जाता है वो ये कि क्या सरकार ये कर पायेगी ? मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिका तक यह नहीं कर पाया था जब 2008 में अमेरिका पर घोर आर्थिक संकट आया था । भारत के लिये यह करना और भी मुश्किल होगा !!

अब कहने को तो इस सरकार ने SIT का गठन कर दिया है, पर सबसे अहम बात ये है कि SIT को कितने अधिकार दिये जाते हैं ? क्या SIT किसी के ख़िलाफ़ वित्तीय अपराध का केस कर दर्ज सकती है ? दूसरे देशों की जाँच एजेंसीयों से सीधे बिना सरकार की इजाज़त के सम्पर्क कर सकती है ? इस तरह के कितने ही ऐसे अधिकार और स्वायतता दी जायेगी ? या फिर हमेशा की क़हर ये समझा जाये कि सरकार SIT बनाकर अब अगले 5 या 10 साल तक राज करने वाली है और फिर यह ब्लैक मनी २-३ गुना और बढ़ने वाली है !!!

काफ़ी सवाल हैं, देखते हैं क्या होता है ? सोचिये-सोचिये और बस सोचते रहिये.....

Published on Political

To be informed of the latest articles, subscribe:
Comment on this post
P
Its a good post but u've made a factual mistake by saying dat Prime Minister Modi Ji has said dat if he comes 2 power den he'll bring all black money stashed abroad in tax heavens widin 150 days. He's said dat if we come 2 power den we'll investigate and den only we'll b able 2 make any comment on the nature and amount of money stashed. He's repeatedly said in interviews dat public perception is dat huge money is stashed in Swiss banks and when we bring this money den we'll reward our regular tx payers. Now , come to SIT, d SIT formed is highly empowered 1 as it contains members frm IB,RAW,CBDT,DRI,CBI etc, headed by Justice (Retrd) M.B.Shah and Vice President Justice (Ret.) Arijit Pasayat, and both are eminent Jurist and Justice Shah has recently given a report on illegal mining in Orissa which leads to cracdown on miners and CBI enquiry. SIT will probe not only money stashed away but also d money which is re circulated in d country by converting it in White Money via various investment channels such as Mauritius through P notes. SIT will not report 2 executive rather it'll report 2 SC who's hearing Ram Jethmalani's petition. U r again factually wrong when u say dat US has not been able 2 bring black money frm Swiss banks rather it has slapped a hefty fine on HSBC d largest swiss bank. Swiss authorities have told India to adopt US methdology 4 bringing black money back. Prepare a list of Indians in who've stashed black money n den give d list 2 Swiss Authorities den dey'll provide u info regarding bank a/c of dose ppl and den we can bring back black money
Reply
P
Dear Praful Why u r in so defensive mood. What I have written r only limited facts about the black money, and the 150 days time has given by Mr. Rajanath, I have his twitt with me before elections. But anyways this is not my point, my point is if it is so difficult technically to get back the black money from foriegn, we will try but somebody needs to think on other side of coin. That they shud stop this bloody business of sending money out of country, which can only be done by stopping curruptions at every level due to which this money get generated. And also there is much more amount of black money in our country itself , recovery of which only need to control Curruption...Thanks for your comment and dear don't take it otherwise, u support one party but it doesn't mean that whatever they say is always deliver, but we r the ppl who need to be aware about our rights nd dare to questions nd debate with the Politicians who r there becoz of us.